तेजस ख़बर

अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर करहल में राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी

अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर करहल में राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी
अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर करहल में राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी

करहल के विधायक सोबरन सिंह ने कहा मेरे अनुरोध पर लड़ रहे है चुनाव

मैनपुरी | अखिलेश यादव के मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद ये सीट अब हॉट सीट हो गई है। मैनपुरी सपा के वर्तमान करहल विधायक सोबरन यादव ने कहा कि जब योगी जी चुनाव लड़ रहे है तो अखिलेश यादव को चुनौती दी कि उनका कहीं जनाधार नहीं है और अध्यक्ष जी ने गुन्नौर, आजमगढ़ और मैनपुरी इन तीन जगह से कहा की हम चुनाव लड़ेगे मुझे लगा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी प्रदेश और देश का समाजवाद का सबसे बड़ा चेहरा हैं इसलिये मैंने उनसे अनुरोध किया कि वो करहल विधानसभा से चुनाव लड़े करहल विधानसभा सर्वाधिक वोटर वाला विधानसभा है |

यह भी देखें : अंतर्जनपदीय बाइक गैंग के 5 लुटेरे गिरफ्तार

मैने उनसे अनुरोध किया की राष्ट्रीय नेतृत्व यहाँ से चुनाव लड़ेगा तो निश्चित रूप से यहाँ का बहुत विकास होगा इसलिये हमने उनसे अनुरोध किया वही करहल से भाजपा के संभावित प्रत्याशी संजीव यादव की अखलेश पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर कहा कि मै उनके बारे में कुछ टिप्पणी नहीं करूँगा लेकिन इतना हम जानते है संजीव यादव जो आप कह रहे हो वो उनके बिलकुल पार्टी के जो लोग बचकाना लोग थे उनके सिपासल्हार रहे है मेरा मानना है करहल विधानसभा में मेरी जीत का अंतर सत्तर हजार था अखिलेश जी चुनाव लड़ रहे है उनकी जीत 1 लाख से ऊपर होगी।

Exit mobile version