इटावा | ताखा उसराहार से भरथना की ओर जाने वाली सड़क पर देर रात भरथना से उसराहार की तरफ आ रहे, हेड कांस्टेबल क्लर्क धर्मेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल कुलदीप परमार कार से आ रहे थे। उसराहार कस्बे के पास चल रहे नाले के निर्माण के चलते रोड पर लगे ईट के ढेर के पास से अचानक कार अनियंत्रित हो जाने से कार तीन बार पलट गई। कार की चपेट में ठेली ला रहे 13 वर्षीय अंकुश पुत्र मुकेश कुमार कस्बा उसराहार इटावा निवासी व थाना ऊसराहार में तैनात हेड कांस्टेबल क्लर्क धर्मेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल कुलदीप परमार काफी चोटे आ गई।
यह भी देखें : एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान से सुरक्षित होंगे जच्चा – बच्चा
जिसकी सूचना उसराहार पुलिस को दी गई, घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम मये पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने तीनों घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी सरसई नावर भेजा डॉक्टरों ने गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल इटावा के लिए भेज दिया। घटना बुधवार रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। उसराहार भरथना मार्ग पर उसराहार कस्बे के पास नाले का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसके चलते खोदाई से निकली मिट्टी दूसरी जगह ले जाने के बजाय सड़क पर ही छोड़ दी गई है |
यह भी देखें : जिला शांति समिति की बैठक पुलिस लाइन में हुई सम्पन्न
जिसके कारण आधी सड़क पर मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं। इसके चलते यहां रहने वालों के साथ ही राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं आधी से ज्यादा सड़क पर मिट्टी के ढेर लगे होने के चलते दिनभर यहां जाम लगा रहता है। निर्माण अभी कई दिन तक चलना है। राहगीरों की समस्या को देखते हुए मिट्टी हटाने का काम भी किया जाएगा। ताकि सड़क खाली हो सके।