औरैया । बुधवार को जनपद औरैया पुलिस ने जनपद के समस्त थानान्तर्गत चयनित कुल 17 विघालयों में कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित विषयों पर किया गया। मुख्य विषय सङक सुरक्षा , य़ातायात जागरूकता , यातायात संकेत , यातायात के दौरान करने एवं नही करने योग्य बाते, दुघटना एवं उनकी रोकथान के तरीके , दुर्घटना में नागरिक की भूमिका , दुर्घटना से सम्वन्धित महत्वपूर्ण सरकारी विभाग (पुलिस कन्ट्रोल रूम , फायर सर्विस एवंएम्बुलेंस आदि के बारे में गठित टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया साथ ही उन्हें पुलिस विभाग द्वारा जारी किये गये विभिन्न हेल्पलाइन नं0(1090,112,1098, यूपी फायर 100 आदि) से अवगत कराया गया एवं अन्य माध्यमों से बच्चों का मनोरंजन कराते हुए उन्हे गहनता पूर्वक पाठ को समझाया गया।
स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट कार्यक्रम में पुलिस ने छात्रों को पढ़ाया पाठ
63