Home » पुलिस ने चलाया एंटीरोमियों अभियान, मनचलों में हड़कंप

पुलिस ने चलाया एंटीरोमियों अभियान, मनचलों में हड़कंप

by
छात्राओं को महिला हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देती एंटी रोमियो टीम

इटावा में पुलिस टीम ने छात्राओं से बातचीत कर पूछा कोई दिक्कत तो नहीं

इटावा: जिले में लगातार चलाए जा रहे एंटी रोमियो अभियान के तहत मंगलवार को बकेवर थानाध्यक्ष अंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज सुबोध सहाय ने कस्बा के लखना रोड पर विद्यालयों व कोचिंग सेंटरों के आस पास महिला पुलिस कर्मियों के साथ जाकर एंटी रोमियों अभियान चलाया । कस्बा में पढ़ने व एडमिशन के लिए आने वाली छात्राओं से पुलिस कर्मियों द्वारा यह जानने की कोशिश की गई कि उन्हें आने जाने में कोई दिक्कत तो नहीं होती है। कोई पीछा करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। स्कूलवा कोचिंग सेंटरों के आसपास दिखे युवकों को हिदायत दी गई। कस्बा लखना व बकेवर में मंगलवार को एंटी रोमियो टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहकर मनचलों की निगहवानी की गई।

यह भी देखें…संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला युवक का शव

महिला पुलिस कर्मियों ने जगह-जगह खड़ी मिलीं युवतियों को अपनी सुरक्षा करने के टिप्स दिए। कस्बा इंचार्ज सुबोध सहाय ने कोचिंग पढ़ने व एडमिशन लेने के लिए आने वाली छात्राओं व महिलाओं को महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 व 112 नम्बर की बारे में जानकारी दी तथा बताया कि अगर कोई भी लड़का परेशान करता है तो उक्त नम्बर पर तत्काल सूचना दें,ताकि मनचलों को पुलिस अपनी हिरासत में लेकर उन पर कार्यवाही कर सके। महिला कॉन्स्टेबल ममता देवी , लक्ष्मी , रविन सिंह, संदीप कुमार आदि भी अभियान मे शामिल रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News