तेजस ख़बर

पुलिस ने फाँसी पर झूलती महिला की बचाई जान

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

पुलिस की इस कार्यशैली की भूरि भूरि हो रही है प्रशंसा

औरैया: एक ओर जहां पुलिस पर अनगिनत आरोप लगते रहते है तो दूसरी ओर पुलिस के जवान अपनी बहादुरी का परचम लहराकर किसी किसी की जान भी बचाते है। क़ुदरकोट में बड़ी बहादुरी के साथ एक सिपाही ने पेड़ पर चढ़कर फांसी पर झूलने का प्रयास करती हुई महिला को बचा लिया। जैसे ही फांसी के फंदे पर महिला लटकने वाली थी कि तभी एक जाबाज सिपाही ने नजर पड़ते ही पेड़ पर चढ़ कर लटकी महिला का फंदा काट कर बचा लिया। हालाकि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। महिला को पुलिस द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज देने के बाद सैफई रिफर कर दिया गया ।

घटना बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कुदरकोट की है यहां एक महिला सुमन लता की शादी कुदरकोट निवासी शिवमजीत के साथ 2016 मे हुई थी।शिवमजीत बाहर किसी कंपनी में काम करता है।शिवमजीत द्वारा 2017 में एक महिला को खड़ा कर के एक तरफा तलाक ले लिया। जब महिला सुमन लता को जानकारी हुई तो वह अपनी ससुराल कुदरकोट आई और हर्जाना भत्ता के लिए बात रखी जिससे घरेलू विबाद होने के वाद तड़के सुबह 5बजे के लगभग चौकी इंचार्ज जितेंद्र एवं हमराही को महिला द्वारा पेड़ पर चढ़ने की जानकारी मिली।

यह भी देखें…रायबरेली की विधायक अदिति सिंह बोली योगी हमारे राजनैतिक गुरु

जानकारी मिलने के बाद बिना एक पल गवाए सिपाही जितेंद्र एवं पुष्पेन्द्र द्वारा पेड़ पर चढ़कर जैसे ही महिला ने फंदा डाला तक तत्काल सिपाही पेड़ पर चढ़ गया और महिला सुमन लता द्वारा लगाए गए फंदे को काट दिया ,जिससे महिला नीचे आ गिरी पुलिस ने आनन फानन में स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया । जहाँ हालत गंभीर होने पर महिला को डॉक्टरों ने सैफई अस्पताल रैफर कर दिया।

यह भी देखें…विश्व शेर दिवस: शेरों की रियासत बनने की ओर अग्रसर इटावा सफारी पार्क

Exit mobile version