मारपीट का मामला निकलने पर चार पर की कार्रवाई
अयाना। थाना क्षेत्र के इकबलापुर में शुक्रवार देर शाम एक युवक ने तीन लोगों द्वारा लूट किए जाने की सूचना दे दी। मामले में मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में मामला मारपीट का निकला तो पुलिस ने चार लोगों पर शांति भंग में कार्रवाई की है। इकबालपुर निवासी प्रदीप कुमार ने शुक्रवार शाम सात बजे 112 पर फोन कर गांव के उपेंद्र सिंह, सडरापुर निवासी मोहित, बच्चन उर्फ सुधीर निवासी , द्वारा मारपीट कर रुपए लूटने की सूचना दे दी।
यह भी देखें : वन महोत्सव के तहत वैदिक इंटर कालेज में सदर विधायक ने किया वृक्षारोपण
मौके पर पहुंचे बबाइन चौकी प्रभारी विमलेश ने मामले की जांच की तो पता चला कि मोहित व सुधीर अपने मामा रामानंद के यहां आए थे। शाम को वह उपेंद्र के साथ बैठ कर शराब पी रहे थे। तीनों ने किसी बात को लेकर प्रदीप की मारपीट कर दी। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि लूट की सूचना झूठ थी। शराब के नशे में मारपीट हुई थी। चारों का शांति भंग में कार्रवाई की गई है।