तेजस ख़बर

अपरहण सूचना पर दौड़ी पुलिस

अपरहण सूचना पर दौड़ी पुलिस

अपरहण सूचना पर दौड़ी पुलिस

दिबियापुर। थाना क्षेत्र के कंचौसी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पुरवा महिपाल निवासी एक युवक की अपरहण की सूचना पर बीती रात कस्बा क्षेत्र हड़कंप मच गया। जिले की कई थानों की पुलिस दौड़ गई। अगले दिन यानी शनिवार को युवक की कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के बान व परजनी गांव के बीच पुलिस ने बरामदगी की। जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली। पुरवा महिपाल निवासी राजकुमार पोरवाल ने पुलिस अधीक्षक औरैया को फोन पर सूचना दी की उनके पुत्र आशीष को कुछ लोग मारपीट कर लोडर में डालकर हीरानगर गांव के तरफ ले गए है, सूचना पर पुलिस अधीक्षक चारु निगम, एडिशनल एसपी शिष्ट पाल सिंह, सीओ सदर सुरेन्द्र नाथ व कई थानों की फोर्स कंचौसी पहुंच गए, चारो तरफ खोजबीन करने पर रात्रि में कोई पता नहीं चल सका, शनिवार को दोपहर 11 बजे बान व परजनी गावो के बीच लोगो द्वारा युवक को देखे जाने की सुचना दी, मौके पर पहुंचे चौकी पुलिस ने युवक को बरामद किया।

यह भी देखें: औरैया में तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

यह भी देखें: औरैया के गहेसर हत्या कांड में दो सगे भाई कोर्ट में हाजिर

घटना के समय मौके पर मौजूद चस्मदीत लोगो ने बताया आशीष और हीरानगर गांव निवासी पंकज यादव व अन्य व्यक्ति के बीच कंचौसी नहरपुल पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हाथपाई हुई थी, जिसमे पंकज ने आधा दर्जन से अधिक अन्य लोगो को गांव से बुला लिया था आशीष के जमकर मारपीट की थी और लोडर में डालकर हीरानगर गांव की तरफ ले गए थे, जहा गांव जाकर आशीष के कुछ दोस्त गांव से लाकर घर छोड़ गए, घर में परिवार जनों से बहस होने पर आशीष कही चल गया, काफी समय बाद वापस ना आने पर राजकुमार ने अपरहण की आशंका होने पर पुलिस अधीक्षक को सूचना दी थी।इस संबंध में एसओ दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा ने बताया युवक को कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के परजनी गांव से बरामद किया गया है, पंकज का 151 में चालान किया गया है व युवक को स्वजनो के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी देखें: बिजली चेकिंग करने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट

Exit mobile version