Home » पुलिस की पहल से दिव्यांगों के लिए थानों में बनाई गई रैंप

पुलिस की पहल से दिव्यांगों के लिए थानों में बनाई गई रैंप

by

जालौन: विश्व विकलांग दिवस पर जालौन पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए जनपद के सभी थानों में दिव्यांगों के लिए रैंप बनाने की पहल शुरू करते हुए पांच प्रमुख कोतवाली में रैंप की सुविधा दिव्यांग जन हेतु उपलब्ध करा दी गयी है जिससे दिव्यांगों को अपनी शिकायत लेकर थाने में जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। थाने में अपनी शिकायत लेकर जाने वाले दिव्यांगों के लिए प्रदेश भर के थानों के साथ ही जिले के सभी थानों में रैंप बनानी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी देखें…मिसेज यूनिवर्स की दौड़ में औरैया की प्रतिमा शर्मा

उत्तर प्रदेश के पुलिस हेड क्वार्टर से से इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक के जरिए के मेल भेज कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं इसके लिए जिले के उरई कालपी जालौन माधौगढ़ में रैंप बनाए जा चुके है साथ ही जनपद के अन्य थानों में रैंप बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है जिले में बने अधिकतर थानों के पुराने भवन अमुमन तल से ज्यादा ऊंचाई पर नहीं है जिस कारण उनमें रेंप बनाने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन पिछले कुछ सालों पूर्व बने नए भवनों की ऊंचाई अधिक है। जिस कारण इन थानों में दिव्यांगों और बुजुर्गों को जाने में परेशानी होती है जिस कारण पीएचक्यू से इन सभी थानों में रैंप बनाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि कुछ थानों में पहले से ही दिव्यांगों के लिए रेंप की सुविधा उपलब्ध है।

यह भी देखें…औरैया में हर्ष फायरिंग से तिलक चढ़ाने आए युवक की मौत

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए थानों में रैंप की सुविधा बनाई गई है क्योंकि पुराने ढांचे के अनुसार सीढ़ियों से दिव्यांग जनों को शिकायत पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था इसके लिए ध्यान में रखते हुए सभी थानों में रैंप बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News