Site icon Tejas khabar

पुलिस कप्तान ने परेड की सलामी के बाद किया निरीक्षण

पुलिस कप्तान ने परेड की सलामी के बाद किया निरीक्षण

पुलिस कप्तान ने परेड की सलामी के बाद किया निरीक्षण

अनुशासित रहने के लिए परेड ड्रिल कराकर शास्त्राभ्यास कराया

औरैया। पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस कप्तान ने परेड की सलामी ली इसके साथ ही जवानों को अनुचित रखने के लिए मॉक ड्रिल कराकर शस्त्राभ्यास कराया गया। इसके उपरांत उन्होंने खामियां पाए जाने पर निर्देशित किया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड के दौरान आने वाले अधि0/कमि0गणों को कमियों से अवगत कराते हुए उनमें सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया व सभी पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया गया।

यह भी देखें : आजमगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में तीन गिरफ्तार

प्रतिसार निरीक्षक द्वारा परेड को स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी तथा अनुशासित रहने के लिए परेड को ड्रिल कराकर शस्त्राभ्यास कराया गया तथा डायल 112 की गाडियों की दंगा नियंत्रण उपकरणों की किट की चेकिंग की गई व रिस्पांस टाइम बेहतर करने के लिए निर्देशित किया गया। परेड/निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, समेत अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Exit mobile version