औरैया: औरैया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने लुटेरों को दबोच लिया ।आज सुबह 06:00 बजे एसआई देवी साह वर्मा को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि वांछित अपराधी रिजवान उर्फ टुंडा पुत्र असरफ खां , राशिद पुत्र इशाक खान, आदिल पुत्र इकरार खान कस्वा सेंगनपुर में घूम रहे है। सूचना पर एसआई देवी साह वर्मा, हेड कांस्टेबल प्रताप नारायण, कांस्टेबल दीपक चौधरी, अमित कुमार, अनूप कुमार, और जगदीश कस्वा सेंगनपुर पहुँचे। पुलिस को आता देख रिजवान उर्फ टुंडा ने पुलिस टीम के ऊपर फायर कर अपने साथियों के साथ भागना चाहा। लेकिन भागने में असफल रहे।
यह भी देखें…नहर में बहते युवक का घसारा में युवती का अछल्दा में मिला शव
जामा तलासी में रिजवान के पास से एक 315 बोर तमंचा एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक सोने का लॉकेट बरामद किया। राशिद के पास से एक कान का टॉप्स,और 220 रुपये बरामद किए। आदिल के पास भी एक कान का टॉप्स मिला। पुलिस ने लूट में प्रयोग की गई काली पल्सर भी बरामद की है। एएसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि बीती तारीख 05 सितम्बर की शाम को थाना अयाना की चौकी बमाइन से एक किलोमीटर दूर सिद्ध बाबा मंदिर के समीप शिवसिंह और उसकी पत्नी रूबी के साथ हुई लूट को इन्ही अपराधियों ने अंजाम दिया था।
यह भी देखें…इटावा में 80 नए पॉजिटिव मरीज मिले, एक संक्रमित की मौत
पीड़िता रूबी और शिवसिंह को शिनाख्त के लिए थाना अयाना बुलाया गया। पीड़िता ने अपने जेवर और अपराधियों की पहचान भी की है।
रिजवान उर्फ टुंडा के खिलाफ कई थानों में दर्जनों आपराधिक मामले पंजीकृत है।