फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद थाना उत्तर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर संजू बघेल को अवैध तमंचा और कारतूस सहित बुधवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये बदमाश के खिलाफ 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।
यह भी देखें : यूपी में विकास के रोड मैप का खाका पेश करेगी जेके सीमेंट
संजू के साथ उसके दो अन्य साथियों राजकुमार कुशवाहा और अभय प्रताप को भी चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, गिरफ्तार बदमाशों को वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया।