Home » अग्निपथ व जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस सजग

अग्निपथ व जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस सजग

by
अग्निपथ व जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस सजग
अग्निपथ व जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस सजग

अग्निपथ व जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस सजग

  • एसपी ने बीती रात्रि फफूंद स्टेशन पर किया पैदल भ्रमण

दिबियापुर। भारतीय सेना में भर्ती को लेकर सरकार अग्निपथ योजना लाए जाने का विरोध कई जगह किय जा रहा है। इसके मद्देनजर पुलिस व प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चौकसी बरती जा रहो। शुक्रवार को जुमे की नमाज व वर्तमान हालत को देखते हुए गुरुवार की देर शाम से सख्ती बढ़ा दी गई। उधर, किसान यूनियन के प्रदर्शन की सुगबुगाहट पर जिले की सीमा में सब कुछ चाक चौबंद कर दिया गया है। गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे फफूंद समेत अन्य रेलवे स्टेशनों का मुआयना पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की निगरानी में किया गया।

यह भी देखें :  विधानसभा अध्यक्ष रहे धनीराम वर्मा की पत्नी के खाते से हडपे 26 लाख

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जुमे को नमाज को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने व अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दृष्टिगत व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त व प्रभावशाली बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही । दिबियापुर क्षेत्र के फफूंद स्टेशन, मुख्य चौराहों, नुमाइश मैदान तथा भीड़ वाले स्थान पर गश्त की जा रही है। शांत-सौहार्द का वातावरण बना रहे इसके लिए संभांत नागरिकों के साथ बैठकें की जा रही हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News