फर्रुखाबाद। यूपी के जिले में छह दिसंबर की संवेदनशीलता को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शहर में सड़कों पर पैदल मार्च कर स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखने के लिए 17 अफसरों के कंधों पर जिम्मेदारी दी गई थी। निगरानी के लिए जिले को कई जोन में बांटा गया है। सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगाह रखने की हिदायत दी गई है। कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीओ, थानेदार व चौकी प्रभारी से कहा गया है कि क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ ही आलाधिकारियों को हालात की हर सूचना दें।
जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश में कहा है कि 6 दिसंबर को ढांचा ढहाये जाने को लेकर कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
डीएम ने बताया कि जनपद में एक सुपर जोन और 3 जोन बनाए गए हैं जिसमें कायमगंज, सदर और अमृतपुर जोन शामिल हैं। इसके साथ ही फतेहगढ़, फर्रुखाबाद , मऊदरवाजा, नवाबगंज, कायमगंज, कमालगंज, कंपिल, शमसाबाद, मेरापुर, मोहम्मदाबाद, जहानगंज, राजेपुर सहित 13 जोनल मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर लगाए गए हैं। अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है जो सभी का नेतृत्व करेंगे ।स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को सख्त निर्देश हैं कि वह अपवाह पर नजर रखें, कोई अफवाह फैलती है तो उसका तत्काल खंडन करें।