Home » पीएम मोदी बिहार में नीतीश के लिये करेंगे 12 रैलियां

पीएम मोदी बिहार में नीतीश के लिये करेंगे 12 रैलियां

by
पीएम मोदी बिहार में नीतीश के लिये करेंगे 12 रैलियां
पीएम मोदी बिहार में नीतीश के लिये करेंगे 12 रैलियां

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा कांग्रेस के प्रत्यासी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली 23 अक्टूबर को सासाराम में होगी। भाजपा के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव में 12 रैली करेंगे, जिसकी स्वीकृति उन्होंने दे दी है।

यह भी देखें : जबरदस्त हंगामे के बीच सुबह दस बजे पोस्टमार्टम को भेजा जा सका शव

उन्होंने कहा कि ये सभी रैलियां राजग की होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली 23 अक्टूबर को सासाराम से प्रारंभ होगी। इसी दिन वे गया व भागलपुर में अलग-अलग चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 28 अक्टूबर को एक बार फिर बिहार आएंगे। उस दिन प्रधानमंत्री दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली को संबोधित करेंगें।

यह भी देखें : पोस्टमार्टम रिर्पोट में हुआ खुलासा करेन्ट लगने से हुई थी युवक की मौत

इसके बाद प्रधानमंत्री एक नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में तथा तीन नवंबर को पंश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी। पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा।

इस चुनाव में राजद जहां कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ चुनावी मैदान में है वहीं भाजपा और जदयू सहित चार दल मिलकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। उधर फ़िल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट के लिये कांग्रेस प्रत्यासी के रूप में पर्चा भरा।

यह भी देखें : बेसिक शिक्षकों को प्रभारी मंत्री ने वितरित किये प्रमाण पत्र

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News