Home देश सीमा पर तनाव के बीच अचानक लेह पहुंचे पीएम मोदी, चीन को बड़ा संदेश

सीमा पर तनाव के बीच अचानक लेह पहुंचे पीएम मोदी, चीन को बड़ा संदेश

by
pm-modi
सीमा पर तनाव के बीच अचानक लेह पहुंचे पीएम मोदी, चीन को बड़ा संदेश
  • 11 हजार फीट की ऊंचाई पर जवानों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
  • प्रधानमंत्री के साथ सीडीएस बिपिन रावत व आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी

नई दिल्ली। शुक्रवार सुबह लद्दाख में चीन से तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंच गए हैं। यहां पीएम नरेंद्र मोदी जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढाएंगे, इसे चीन के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है। प्रधानमंत्री यहां अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों से मिल रहे हैं, सैन्य अफसर हालात के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दे रहे हैं। सेना, एयर फोर्स, आईटीबीपी के जवानों से प्रधानमंत्री ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री के साथ सीडीएस बिपिन रावत व आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी लेह के दौरे पर पहुंचे हैं।

यह भी देखें… कानपुर में हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, 8 पुलिसकर्मी शहीद

गत माह पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के दौरान कर्नल संतोष बाबू समेत 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से सीमा पर लगातार भारी तनाव बना हुआ है। दोनों ओर से बड़ी संख्या में सैन्य जमावड़ा और बड़े-बड़े हथियार तैनात हो चुके हैं।

यह भी देखें… पीडब्ल्यूडी भवन सेल में 10 सहायक अभियंताओं की तैनाती

इससे पहले खबर थी कि शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लेह जाएंगे और 14 कॉर्प्स के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। लेकिन गुरुवार को अचानक खबर आई कि राजनाथ सिंह का दौरा स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के जाने के फैसले की वजह से राजनाथ सिंह का दौरा टल गया।

यह भी देखें… संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिजनों पर ही आरोप

You may also like

Leave a Comment