Home देश गांवों ने शहर को रास्ता दिखाया: पीएम मोदी

गांवों ने शहर को रास्ता दिखाया: पीएम मोदी

by


शुक्रवार को पंचायती राज दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सरपंचों से रूबरू हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में गांवों ने शहर को रास्ता दिखाया है। गांवों ने बड़े-बड़े विद्वानों को शिक्षा दी है, कोरोना महामारी ने हमें नई शिक्षा दी है। प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गांवों में 2 गज दूरी का पालन किया जा रहा है गांवों ने मिसाल पेश की है
जीवन की सच्ची शिक्षा की कसौटी संकट के समय ही होती है। इस कोरोना संकट ने दिखा दिया कि देश के गांव में रहने वाले लोग, भले ही उन्होंने बड़ी-बड़ी और नामी यूनिवर्सिटी में शिक्षा ना ली हो लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने संस्कारों, परंपराओं की शिक्षा के अद्भूत दर्शन कराए हैं।
उन्होंने कहा कि देश को बचाने और आगे बढ़ाने का काम जारी है, जो हमने सोचा नहीं था वह आज देख रहे हैं। संकट में झुकने के बजाय देश टक्कर ले रहा है।


इस मौके पर स्वामित्व योजना का ऐलान करते हुए
प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों में संपत्ति को लेकर जो स्थिति रहती है वो आप जानते हैं। ‘स्वामित्व योजना’ इसी को ठीक करने का प्रयास है। इसके तहत देश के सभी गांवों में ड्रोन के माध्यम से गांव की हर संपत्ति की मैपिंग की जाएगी। इसके बाद गांव के लोगों को उस संपत्ति का मालिकाना प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इससे शहरों की ही तरह गांवों में भी लोन ले सकते हैं। पीएम ने कहा कि जब आपके पास स्वामित्व होगा तो उस संपत्ति के आधार पर आप बैंक से लोन ले सकते हैं। अभी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में इस योजना को प्रारंभिक तौर पर शुरू कर रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment