नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी हर बार की तरह इस बार भी दिवाली अनोखे अंदाज में मनाने जा रहे हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली भारतीय सेना के जवानों संग मनाएंगे वह राजस्थान के जैसलमेर पहुंच चुके हैं यहां पर लोंगेवाला में जवानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली मनाएंगे उनके साथ सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवडे, बीएसएफ महानिदेशक राकेश अस्थाना भी मौजूद। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए पहले ही लिखा था इस दीपावली हम सभी एक दिया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए उनके प्रति शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती हम सीमाओं पर डटे सैनिकों के परिवार वालों के प्रति भी कृतज्ञ है।
यह भी देखें…भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान लगातार कर रहा फायरिंग
गौरतलब हो कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी हर साल अपनी दिवाली जवानों के बीच में ही मनाते हैं। लोंगे वाला वही जगह है जहां 1971 की जंग में सिर्फ 120 भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के कई टैंक टुकड़ियों को बर्बाद कर दिया था। इस युद्ध को दुनिया के सबसे खतरनाक टैंक युद्धों में से एक माना जाता है।
यह भी देखें…कस्वा इंचार्ज ने सट्टा किंग को गिरफ्तार कर जेल भेजा, गांजा भी बरामद हुआ
पीएम नरेंद्र मोदी ने लौंगोवाल बॉर्डर पोस्ट पर जवानों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने जवानों में मिठाइयां बांटी व दिवाली की शुभकामनाएं दी। साथ ही फॉरवर्ड पोस्ट पर जवानों के कैंप में जाने के साथ बॉर्डर पर तनोट माता मंदिर में माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोंगेवाला पोस्ट पर साल 1971 के युद्ध पर बने वार मेमोरियल पर भी जाएंगे।