Home » लोगों ने कहा एक ही दिल कितनी बार जीतोगे “सोनू सूद” भैया, 200 इडलीवालों को भेजा तमिलनाडु

लोगों ने कहा एक ही दिल कितनी बार जीतोगे “सोनू सूद” भैया, 200 इडलीवालों को भेजा तमिलनाडु

by

मुंबई: इस महामारी के दौर में जहां हर कोई अपने-अपने घरों में कैद है। लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सड़कों पर निकलकर गरीब असहाय व बेबस लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। कोरोना महामारी में मदद का जब नाम आता है तो सबसे पहला नाम सोनू सूद का आता है। सोनू सूद पूरे भारत में चर्चा का विषय बने हुए हैं। सोनू सूद लगातार गरीबों की मदद करने में जुटे हुए हैं गरीब प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए वह हर स्तर की कोशिश कर रहे हैं। किसी को फ्लाइट से, तो किसी को ट्रेन से, तो किसी को बसों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचा रहे हैं। यही कारण है कि पूरे भारत में हर किसी के जुबान पर बस सोनू सूद का नाम आ रहा है। लोग सोनू सूद की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोई सोनू सूद को भगवान बता रहा है तो कोई गरीबों का मसीहा, सोनू सूद को लोग रियल लाइफ का हीरो बता रहे हैं।

बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का रोल करने वाला यह शख्स आज भारत के लोगों के दिलों पर छा गया है। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज पूरे भारत में चर्चा का विषय बने हुए हैं. कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बीच जब प्रवासी मजदूरों के पास काम धंधा नहीं है और लोग अब अपने गांव की तरफ पैदल ही निकल रहे हैं. ऐसे में सोनू लोगों की मदद के लिए आगे आए और निशुल्क लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. अब एक बार फिर सोनू ने तमिलनाडू के 200 इडलीवालों को वापस उनके घर भेजा है। फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण सोनू सूद ने सभी को बसों के ही माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया है।

यह भी देखें…बर्थडे स्पेशल: कैसे सेल्फी क्वीन से सिंगिंग की दुनिया की बेताज बादशाह बनी नेहा कक्कड़?

निसर्ग से प्रभावित तटीय इलाकों में रह रहे 28 हजार लोगों की मदद की

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस महामारी के दौर में लोगों के लिए मसीहा बन के सामने आए हैं। इस महामारी के दौर में प्रवासी मजदूरों के मदद के अलावा सोनू सूद ने चक्रवात निसर्ग से प्रभावित लोगों की मदद की है. सोनू सूद और उनकी टीम ने तटीय इलाकों के नजदीक रहने वाले चक्रवात ‘निसर्ग’ से प्रभावित 28,000 लोगों को रहने की जगह और खाने-पीने का सामान मुहैया कराया है। हर तरफ बस सोनू सूद के ही चर्चे हो रहे हैं। यहां तक कि एक यूजर ने ट्विटर पर सोनू सूद को प्रधानमंत्री बनाने की डिमांड तक कर डाली। बिहार में सोनू सूद की मूर्ति बनाई जा रही है लोग सोनू सूद की पूजा कर रहे हैं।

तंग हाल एक्टर की मदद की

हाल ही में सोनू सूद ने एक्टर राजेश करीर की मदद की है। आर्थिक तंगी से परेशान टीवी एक्टर राजेश करीर ने लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। ऐसे में सोनू सूद भला पीछे कैसे हटते उन्होंने तुरंत एक्टर राजेश करीर की मदद करने का वादा किया है। जिसके बाद एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए।

यह भी देखें…बॉलीवुड डांसर नोरा फतेही ने कई अस्पतालों में डोनेट किए पीपीई किट्स, हर तरफ हो रही चर्चा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News