- सोशल मीडिया पर टिप्प्णी पर हुए आक्रोशित
- आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव
फर्रुखाबाद जनपद में दीपावली त्यौहार के दौरान पुलिस की तैयारियों की उस समय पोल खुल गई जब दीपावली त्यौहार के अगले दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिप्पणी को लेकर युवक के साथ जमकर मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया और हिंदू समाज के लोगों ने रोड पर आकर जमकर विरोध किया मामला इतना बढ़ा कि देखते देखते कस्बे के सैकड़ों हिंदू समाज के लोग कार्यवाही ना करने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया थाने पर पहुंचे सैकड़ों हिंदू समाज के लोगों के पहुंचने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया घटना
यह भी देखें: दबंगों की फायरिंग से टॉप टेन अपराधी के पैर में लगी गोली
मंगलवार देर शाम को शमसाबाद कस्बे में मोहल्ला दलमीर खां निवासी मोहित राजपूत अपने साथी अक्षय व अर्श निवासी अलेपुर, आर्यन निवासी सिकंदरपुर महमूद कस्बे में अज्जू पिज्जा स्टोर पर डोसा खाने गए थे बहा पर आर्डर देकर वहां बैठे ही थे कि 40-50 मुस्लिम युवक वहां आए और उनसे कहने लगे कि फेसबुक पर कट्टर हिंदू की उन लोगों ने पोस्ट डाली है, वह हटा दो। शमसाबाद में वह किसी कट्टर हिंदू को रहने नहीं देंगे। इसके साथ ही उन लोगों ने सांप्रदायिक गाली गलौज शुरू कर दी। जब उन चारों ने विरोध किया तो भीड़ ने पीटना शुरू कर दिया इस दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए और पिज्जा स्टोर से मोहल्ले तक पीटते हुए ले आए। इस घटना की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों के लोग वहां पहुंच गए और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव कर लिया। थाने में भीड़ देख कायमगंज, नवाबगंज से पुलिस फोर्स बुला लिया गया और भरी फाॅर्स मौके पर
यह भी देखें: यहां की जेल में तीन मुस्लिम समेत 70 बंदी भी कर रहे नवरात्रि के व्रत, जेल प्रशासन ने किए उनके लिए खास इंतजाम
तैनात कर दिया गया क्षेत्राधिकारी कायमगंज शोहराब आलम भी मौके पर पहुंच गए हैं। इस मामले में मोहित राजपूत की ओर से शमसाबाद के ही दस युवकों को नामजद करते हुए आरोप लगाया गया है कि यह लोग इंटरनेट मीडिया पर एक ग्रुप जुड़े हैं और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं और हिंदू समाज के खिलाफ भड़काने का काम करते है कसबे में लगातार इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है है पुलिस इसको मानने के लिए तैयार नहीं होती है पुरे मामले पर एएसपी पर समुदाय बिशेष का नाम बचाते हुए स्थानीय लोगो के बीच का बिबाद बता कर रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुरे मामले कार्यबाही करने की बात कहते हुए गंभीर घटना सामान्य घटना में बदल दिया