Site icon Tejas khabar

इटावा सांसद को विकास कुंज के मुहल्लेवासियों ने नाला किनारे वाला रोड बनवाने के लिए दिया मांग पत्र

इटावा सांसद को विकास कुंज के मुहल्लेवासियों ने नाला किनारे वाला रोड बनवाने के लिए दिया मांग पत्र

इटावा सांसद को विकास कुंज के मुहल्लेवासियों ने नाला किनारे वाला रोड बनवाने के लिए दिया मांग पत्र

दिबियापुर (औरैया)। इटावा सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया के दिबियापुर नगर भ्रमण के दौरान नगर के प्रमुख व्यापारी एवम विकास कुंज निवासी सुशील दुबे ने चेयरमैन राघव मिश्रा ,कैप्टन योगेश तिवारी के साथ विकासकुंज में नाला किनारे वाला रोड बनवाने के लिए इटावा सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे को मांग पत्र दिया।

यह भी देखें : वर्षों बाद मूकबधिर दिव्यांग विद्यालय के दिन बहुरे

मांग पत्र मिलने के बाद इटावा सांसद ने यह कार्य करने का आश्वाशन दिया। इससे पूर्व सांसद ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर एक्स सी एन पीडब्ल्यूडी को आवश्यक व्यवस्थाएँ करने के निर्देश दिए । बाद में सांसद ने संजय नगर में भाजपा की सक्रिय नेत्री साधना पोरवाल के पति लालजी पोरवाल के निधन पर परिवार में शोक संवेदना व्यक्त की।

Exit mobile version