सन 2012 में 25 करोड की लागत से बना था कंचौसी हीरानगर में दिव्यांग विद्यालय
औरैया। आखिर वर्षो बीतने के बाद औरैया जनपद के हीरानगर कंचौसी में निर्मित दिव्यांग विद्यालय के दिन बहुर गये, काफी लंबे अंतराल से बना विद्यालय अपने पर आंसू बहा रहा था, शासन प्रशासन का ध्यान लगभग कोसो दूर था, लेकिन काफी खबरे प्रकाशित होने के बाद सन 2012 में बनाया गया। विद्यालय सन 2023 में कड़ी मशक्कत के बाद शुरू हो सका। 25 करोड से अधिक लागत से सन 2012 मे जिले के ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कंचौसी गांव के मजरा हीरानगर मे 5 एकड सरकारी भूमि पर दिव्यांग मूक-बधिर छात्र छात्राओ की निशुल्क शिक्षा के लिए पांच सौ सीटो का दो मंजिला विद्यालय छात्रावास सहित बनाया गया था, जिसमे जीना रेप आदि के साथ चारदीवारी, पानी टंकी एवं बिजली आदि की व्यवस्था के अलावा बैठने के लिए फर्नीचर आदि साधन 6 पहले साल पहले सन 2018 मे मुहैया कराने के बाद भी पढ़ाई का कार्य शुरू नही कराया जा सका था |
यह भी देखें : घाघरा किनारे बसे गांवों का अधिकारियों ने किया दौरा
जिसके लिए कई बार मौके पर जिले के वरिष्ट अधिकारियो ने निरीक्षण करने के बाद चालू करने के आदेश दिए थे। बीते सोमवार को लखनऊ से दो शिक्षको की तैनाती कर क्लास शुरू करा दिये गये है जिसमे 14 छात्र, छात्राये पढ रहे है, जिसमे एक छात्रा दिव्यांग है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग खरे ने बताया कि चार दिन पहले शुरू हुए विद्यालय मे क्लास 6 से नामांकन शुरू हुए है, जिनकी संख्या अभी तक 13 है, जिसमे एक दिव्यांग लडकी है। कार्यदाई संस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाये गये इस विद्यालय मे शिक्षको के रहने के लिए आवास नही थे जो बनाये जा रहे है इन्ही आवासो के न होने से अध्ययन कार्य अभी तक शुरू नही हो सका था। विद्यालय परिसर में खेल के मैदान में बारिश के पानी से चारो तरफ जलभराव हो गया है, बारिश से विद्यालय परिसर में घास उगने से प्रधानाचार्या के अनुसार जहरीले कीड़े निकल रहे हैं। जो हर समय छात्र छात्राओं के लिए खतरा बने हुए हैं।