इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि जन मानस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है। सपा नेता आशीष राजपूत के घर वैवाहिक समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री यादव ने कहा कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में 500 शैया का अस्पताल आज तक बनकर तैयार नहीं हो पाया। उनकी सरकार में अच्छा अस्पताल बनाया गया था। लोगों को इलाज मिलता लेकिन उन्हें नहीं लगता कि भाजपा के लोग अच्छे डॉक्टर व इलाज दे सकेंगे। इटावा ग्वालियर राजमार्ग आज तक नहीं बनाया गया। यमुना और चंबल पर जो पुल अधूरे पड़े हुए हैं वह नहीं बन पाए।
यह भी देखें : तारपीन तेल की दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग
उन्होने कहा कि भाजपा ने विकास को ठप कर दिया है। सारे काम रोक दिए गए हैं। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में 500 शैया का अस्पताल आज तक बनकर तैयार नहीं हो पाया। उनकी सरकार में अच्छा अस्पताल बनाया गया था। लोगों को इलाज मिलता, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि भाजपा के लोग अच्छे डॉक्टर व इलाज दे सकेंगे। श्री यादव ने कहा कि इटावा ग्वालियर राजमार्ग आज तक नहीं बनाया गया। यमुना और चंबल पर जो पुल अधूरे पड़े हुए हैं वह नहीं बन पाए। वह कभी भी गिर सकते हैं। इटावा से चंबल एक्सप्रेसवे को हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को हटाने के लिए तैयार बैठी है। समाजवादी पार्टी ने इटावा में बहुत काम किया है। नेताजी ने इटावा और देश के लिए काफी कार्य किए हैं। अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाकर गति दें।
यह भी देखें : शिवपाल ने भतीजे अखिलेश को प्रधानमंत्री बनाने की भरी हुंकार
सपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में इटावा में जो विकास कर आए थे उन्हें भारतीय जनता पार्टी के नेता और सरकार बर्बाद करने पर तुली हुई है। उनकी जानकारी में लाया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार का कोई मंत्री सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का भ्रमण करने के लिए आ रहा है लेकिन इसके बावजूद भी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की दुर्गति से हर कोई भली-भांति वाकिफ है।