Home » पेले,माराडोना,सोबर्स के नाम होंगे कोलकाता के मोहन बागान के प्रवेश द्वार

पेले,माराडोना,सोबर्स के नाम होंगे कोलकाता के मोहन बागान के प्रवेश द्वार

by
पेले,माराडोना,सोबर्स के नाम होंगे कोलकाता के मोहन बागान के प्रवेश द्वार

पेले,माराडोना,सोबर्स के नाम होंगे कोलकाता के मोहन बागान के प्रवेश द्वार

काेलकाता। मोहन बागान के प्रवेश द्वारों के नाम ब्राजील के फुटबाल खिलाड़ी पेले,अर्जेंटीना के डियागो माराडोना,वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर गैरी साेबर्स और भारतीय खिलाड़ी समर बनर्जी के नाम पर रखे जायेंगे। मोहन बागान ने गुरूवार को अपने इस फैसले की जानकारी दी। क्लब की कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया कि प्रेस दीर्घा का नाम भारत के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी जरनैल सिंह को समर्पित होगा।

यह भी देखें: कप्तान के तौर पर रोहित की भारतीय टीम में वापसी, कुलदीप यादव को भी मिली जगह

जबकि वीआईपी गेट अब बदरू बनर्जी गेट के नाम से जाना जायेगा जिनके शानदार खेल की बदौलत 1956 के मेलबोर्न ओलंपिक में भारत ने चौथा स्थान हासिल किया था। बनर्जी का 92 वर्ष की आयु में अगस्त 2020 में निधन हो गया था। वाहनो के लिये प्रवेश द्वार का नाम पेले माराडोना सोबर्स गेट रखा जायेगा। पेले 1977 में मोहन बागान के खिलाफ कॉस्मॉस के लिए खेले थे जबकि माराडोना और सोबर्स ने क्लब का दौरा किया था।

यह भी देखें: कोहली, आजम के बीच गुफ्तगू का वीडियो तेजी से वायरल

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News