बैठक में शांति एवं सुरक्षा पर हुई चर्चा
फफूंद । थाना परिसर में आगामी त्योहार मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दोनों समुदायों के लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई । वहीं तजियेदारों से कहा गया कि जिस रूट पर ताजिये निकलते हैं वहीं से निकाले ।
रविवार को मोहर्रम पर ताजियों के जुलूस में शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें में हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों को मोहर्रम पर शांति बनाए रखने के साथ निर्धारित स्थानों से होकर ही ताजिया जुलूस निकालने के निर्देश दिए गये। सीओ अजीतमल भरत पासवान व थाना प्रभारी जीवाराम यादव ने कहा कि मोहर्रम पर शांति के माहौल में निर्धारित मार्गों से होकर ही अलम एवं ताजिए के जुलूस निकाले जाएं।
यह भी देखें : बुलंदशहर में हत्या के दो अभियुक्तों को उम्रकैद
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के चलते ताजिया निकालते समय सुरक्षा की दृष्टि से भी आवश्यक एहतियात बरती जाए। इस मौके पर सीओ भरत पासवान ने कहा कि ताजियों को ज्यादा ऊंचा ना बनाया जाए और उसमें लोहे व हरे बांस का प्रयोग न करें, ताकि सड़कों गलियों में बिजली के खतरे से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर इमाम चौक से ताजिया का जुलूस शुरू कर और पुराने निर्धारित मार्गो से होकर निर्धारित समय पर कर्बला में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करें। सीओ भरत पासवान ने मोहर्रम के मौके पर हिंदू मुस्लिम दोनों समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की।क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान, व थाना प्रभारी जीवाराम यादव, बिजली विभाग के जेई के द्वारा नगर में नगर भ्रमण कर बिजली के तारों का निरीक्षण कर साफ सफाई कराए जाने को लेकर नगर पंचायत को दिशा निर्देश दिये ।