Tejas khabar

पठान ने मचाया धमाला-300 शो बढ़ाए गए, इंदौर में विरोध के चलते रद्द करना पड़ा शो

पठान ने मचाया धमाला-300 शो बढ़ाए गए, इंदौर में विरोध के चलते रद्द करना पड़ा शो

नई दिल्ली। विवादों में घिरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।उधर इंदौर सहित कुछेक जगहों पर विभिन्न संगठनों के विरोध के चलते फिल्म पठान के शो रद्द भी करने पड़े हैं।

यह भी देखें : मेरी सास भूत है’ दर्शकों का खूब कर रही मनोरंजन

फिल्म का पहला शो देखने के बाद दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई है और उनका कहना है कि ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी और फिल्म के पहले शो के बाद एग्जीबिटर्स को 300 स्क्रीन बढ़ानी पड़ीं। जो कि अभूतपूर्व कदम है। इस तरह से अब 8000 स्क्रीन पर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ दिखाई जा रही है।

यह भी देखें : अभद्र पोशाक पहनने पर बुरी फंसी अभिनेत्री ऊर्फी जावेद

फिल्म पठान हिंदी, तमिल और तेलुगु प्रारूपों को मिलाकर अब दुनिया भर में कुल 8000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। इस में 5,500 घरेलू स्क्रीन और 2,500 अन्य स्क्रीन शामिल हैं । यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी हिंदी फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है। शाहरुख खान की फिल्म को देश और विदेश में 7700 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था।

यह भी देखें : 14 जनवरी से शुरू होगा ‘गोलगप्पा के गपशप’

फिल्म ‘पठान’ आदित्य चोपड़ा के महत्वाकांक्षी जासूस ब्रह्मांड का एक हिस्सा है और इसमें सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Exit mobile version