तेजस ख़बर

14 जनवरी से शुरू होगा ‘गोलगप्पा के गपशप’

14  जनवरी से शुरू होगा ‘गोलगप्पा के गपशप’

14 जनवरी से शुरू होगा ‘गोलगप्पा के गपशप’

पटना। कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के तर्ज पर भोजपुरी में शो गोलगप्पा के गपशप’मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी से गोलगप्पा एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर होगा। गोलगप्पा के गपशप’ शो को लेकर संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी जानकारी दी गई, जहां शो से जुड़े कलाकार आनंद मोहन पांडेय, बिआईबी विजेंद्र सिंह, निर्देशक पंकज सोनी, निर्माता एवं अभिनेता पवन तिवारी गोलगप्पा समेत अन्य कलाकार भी मौजूद रहे।

यह भी देखें : शाहिद कपूर की पहली वेबसीरीज ‘फर्जी’ का ट्रेलर रिलीज

मौके पर शो के निर्माता पवन तिवारी ने कहा कि यह एक शानदार पारिवारिक शो है। इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम कलाकारों को मौका मिलेगा। इस शो में पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों की भी कहानी दिखाई जाएगी। यह शो भोजपुरी के अब तक के सभी कॉमेडी शो से अलग होने वाला है। शो का नाम गोलगप्पा इसलिए है कि मशहूर निर्माता अभय सिन्हा की एक फिल्म में उन्हें गोलगप्पा का किरदार मिला था। तब वे अभय सिन्हा के संस्थान में अध्ययनरत थे और उन्हें मनोज तिवारी और जया प्रदा की फिल्म में काम करने का मौका मिला था। हालांकि फिल्म रिलीज किसी करण से नहीं हों पाई, लेकिन बाद इस किरदार ने मेरे मन को छु लिया, जिसके नाम को हमने अपने इस शो में रखा है।

यह भी देखें : रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का फर्स्ट लुक रिलीज

आनंद मोहन पांडेय ने कहा कि यह शो भोजपुरी के ग्राफ को और ऊपर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि भोजपुरी में अलग हट कर कुछ काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस शो के कॉन्सेप्ट में एक कलाकार के रियल और रील लाइफ से जुड़े हर पहलू को छूने का काम किया गया है। इस शो को देख कर आपको भी समझ में आ जाएगा कि अब भोजपुरी में भी नई चीजें आ रही हैं। वहीं, पकंज सोनी ने कहा कि यह एक अच्छा इनिशियेटिव है और हमारी कोशिश इसे अच्छा बनाने की है। उम्मीद है इस शुरुआत में सबों का समर्थन मिलेगा।

Exit mobile version