Home » हाईटेशन विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

हाईटेशन विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

by
हाईटेशन विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धीरजपुर में खेतों पर लगे विद्युत पोल में उतरा करंट

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धीरजपुर में करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जहां अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस एवं बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा परिजनों को 5 लाख मुआवजा दिए जाने की बात कही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धीरजपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र रामनाथ अपने खेतों पर पानी लगाने के लिए गया हुआ था।

यह भी देखें : विप्र वंश की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

वहीं खेत में ऊपर से गुजरी 11000 हाई वोल्टेज लाइन का एक पोल भी लगा हुआ था। अचानक से पोल में करंट आ गया। वहीं युवक द्वारा पोल को जैसे ही छुआ गया तो वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे करंट से छुड़ाकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने आनंद-फानन में उसे औरैया स्थित 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा भी अस्पताल पहुंच गए थे।

यह भी देखें : भाजपा पदाधिकारियों ने जिला कार्यालय में वर्ल्डकप मैच को देखा

करंट लगने की जानकारी पाकर विद्युत विभाग के एसडीओ सत्येंद्र एवं जेई भी पहुंच गए। जिन्होंने मृतक को 5 लाख रुपए दिलाए जाने की घोषणा की है। वही नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता के अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता भी अस्पताल में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए दिखाई दे रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News