तेजस ख़बर

झगड़े में बीच बचाव करने आए पी ए सी के जवान को गोली लगने से मौत

झगड़े में बीच  बचाव करने आए पी ए सी के जवान को गोली लगने से मौत
झगड़े में बीच बचाव करने आए पी ए सी के जवान को गोली लगने से मौत

मैनपुरी – जिले के करहल थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर आपस में तीन भाई झगड रहे थे । इसी दौरान गांव के पूर्व प्रधान ने गोली चला दी गोली बीच बचाव करने आए पी ए सी के जवान को लग गई जिससे जवान की मौत हो गई । पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है। वहीं पीएसी जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में भी पुलिस जुट गई है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पूरा मामला मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ापुर से जुड़ा है। जहां के निवासी इकरार खान पुत्र रहमान खान व उसके भाई इकबाल और आरिफ में पट्टे की जमीन को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद प्रधान ने मामले में हस्तक्षेप किया और समझौता करा दिया। इस बात से नाराज पूर्व प्रधान राजेश पांडेय ने विवाद कर दिया और गोली चला दी। मामले में बीच बचाव करने आये पीएससी बटालियन 39 एटा में तैनात जवान महेश चंद्र दिवाकर के सीने में लगी जिससे वह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान राजेश पांडेय, प्रियम चौबे, नवीन पांडेय व संजीव कुमार के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

Exit mobile version