Site icon Tejas khabar

औरैया में एक सप्ताह चलेगा आपरेशन रोकथाम: एसपी

Operation prevention will run for a week in Auraiya: SP
https://tejaskhabar.com/wp-content/uploads/2020/06/WhatsApp-Video-2020-06-18-at-9.13.24-PM.mp4

औरैया: जिले में बढ़ते कंटेनमेंट जॉन और हाॅटस्पाॅट एरिया को देखते हुए पुलिस अगले एक सप्ताह तक आपरेशन रोकथाम चलाएगी, जिसमें पुलिस रोड़ पर दिखेगी और लाॅकडाउन उल्लंघन,बिना मास्क,बिना हेलमेट वालों के एमबी एक्ट के तहत चालान काटेगी। अनावश्यक भीड़ एकत्रित करने व लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर बिधिक कार्रवाई करेगी। पहले दिन बिना मास्क वाले 430 व्यक्तियों पर जुर्माना सहित 800 वाहनों के विरूद्ध की गयी कार्रवाई।

पुलिस करेगी सख्त ड्यूटी
पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने गुरुवार को यहां बताया कि हाॅटस्पाॅट की बढ़ती संख्या को देखते हुए हमने डबल पालिसी बनायी है जिसके तहत अब पुलिस सड़क पर रहकर सख्त ड्यूटी करेगी।इस दौरान बिना किसी काम के अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों को रोकेगी और लाॅकडाउन का पालन कराने के साथ बेबजह वाहनों से सड़कों पर फर्राटे भरने वालों का मोटर व्हीकल एक्ट, बिना मास्क लगाए एवं लाॅकडाउन उल्लंघन करने के मामलों में चालान करेगी।

मास्क न लगाने पर 51,150 रुपए जुर्माना वसूला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज जनपद में 701 दो पहिया वाहनों, 97 चार पहिया वाहनों जिनमें एक बस व एक ट्रैक्टर शामिल है का चालान किया गया है, जबकि 02 दो पहिया वाहनों को सीज किया गया है। लाॅकडाउन के उल्लंघन में 64 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के 23 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। बिना मास्क वाले कुल 430 व्यक्तियों के विरूद्ध 51,150 रुपए जुर्माना वसूला गया है।

एसपी ने हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण किया
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बिधूना पहुंचकर हाॅटस्पाॅट एरिया का निरीक्षण करने के बाद भगत सिंह चैराहे पर आपरेशन रोकथाम के तहत वाहनों की चैकिंग और मास्क आदि न लगाने वालों के खिलाफ चलने वाले सख्त अभियान को भी देखा। हांलाकि इस दौरान एक बाइक पर सवार युवक अचानक वाहन चैकिंग देखकर बाइक भागने लगा और आगे लगे बैरियर से बचाने कि लिए सामने खडे ट्रैक्टर से टकरा गया। पुलिसकर्मियों द्वारा युवक को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने 10 में दिए 2 मास्क
अभियान के दौरान विशेष पहल के तहत औरैया सदर व अजीतमल पुलिस द्वारा बिना मास्क वालों को 10 रुपए में दो मास्क भी दिए गये जिसकी मौके पर रसीद भी दी गयी। औरैया सदर पुलिस द्वारा 33 एवं अजीतमल पुलिस द्वारा 42 मास्क वितरित किये गये।

Exit mobile version