जबाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तीन चौकियां तबाह
पाकिस्तान ने रविवार सुबह एलओसी के नजदीक पूंछ सेक्टर में फायरिंग की। भारत ने पाकिस्तान की भीषण गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर फायरिंग में एक जवान की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने करणी सेक्टर में रातभर भारी गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को जवाब देते हुए फायरिंग की ।
यह भी देखें : सूँघने और स्वाद का खत्म होना भी कोरोना संक्रमण का लक्षण
अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी फायरिंग में भारतीय सेना के चार जवान घायल हुए हैं और सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया,गंभीर रूप से घायल होने की वजह से एक जवान शहीद हो गया है , बाकी जवानों का अ्स्पताल में इलाज चल रहा है।
इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से बारामुला जिले के उरी सेक्टर को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की गई थी, इसमें एक महिला की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए थे।
यह भी देखें : पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने को बांटे तुलसी के पौधे
पाकिस्तानी सेना अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ाने पर आमादा है। शनिवार को भी पाकिस्तान ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर, पुंछ जिले के शाहपुर किरनी सेक्टर और बारामुला के उड़ी सेक्टर में रिहायशी क्षेत्रों में भारी गोलाबारी की। हर जगह पाकिस्तान को कड़ा जवाब मिला। पुंछ में भारतीय सेना ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम बना दिया। यहां जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की तीन से चार चौकियों को नुकसान पहुंचा है। उड़ी में भी पाकिस्तान की चौकियों को नुकसान होने की सूचना है।
यह भी देखें : औरैया में पिता पुत्र कोरोना पाॅजीटिव, मरीजों की संख्या 60 हुई
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब छह बजे पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर किरनी सेक्टर में सैन्य चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों में गोलाबारी शुरू कर दी। इसी दौरान आतंकियों के एक दल ने घुसपैठ का प्रयास किया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी वापस भाग गए। इस कार्रवाई में पाक सेना की तीन से चार चौकियों को नुकसान पहुंचा है । पाकिस्तान के कुछ सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है ।