हप्ते में एक दिन अधिकारी ऑफिस पैदल जायेंगे डीऍम ने की शुरुआत

इटावा

हप्ते में एक दिन अधिकारी ऑफिस पैदल जायेंगे डीऍम ने की शुरुआत

By

August 17, 2022

इटावा। पर्यावरण छात्र संसद के लिए गए निर्णय के अनुरूप अधिकारी सप्ताह में एक दिन अपने आवास से कार्यालय तक पैदल जाएंगे।‌ इसकी शुरुआत जिलाधिकारी अवनीश राय के नेतृत्व में कर दी गई है।जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी संभव उपाय    किए जाने चाहिए और सप्ताह में एक दिन पैदल जाना एक बेहतर विकल्प है। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही इससे सेहत भी ठीक रहती है।‌ पर्यावरण  छात्र संसद के संयोजक प्रधानाचार्य कैलाश यादव तथा संजय सक्सेना ने कहा कि छात्र संसद ने पर्यावरण संरक्षण के लिए यह निर्णय लिया कि    अधिकारी सप्ताह में एक दिन अपने आवास से कार्यालय तक पैदल चलें।

यह भी देखें : आजादी के अमृत महोत्सव में मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कांत शुक्ला, एसडीएम सदर राजेश कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी डीडी वर्मा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव, जल संरक्षक निर्मल सिंह, विवेकानंद संस्थान के संयोजक डॉ आशीष दीक्षित व माधवेंद्र शर्मा, एस डी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय शर्मा, श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उमेश यादव, एच एन स्कूल के प्रबंधक पवन यादव भी पैदल ही कार्यालय गए।

यह भी देखें : नगर पालिका परिषद ने शहर में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा