फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के विभिन्न गंगा घाटों में, माघ पूर्णिमा का मुख्य स्नान, गंगा पांचाल घाट पर शनिवार से शुरू होकर शाम तक चला। यहां के सभी गंगा घाटों पर करीब डेढ़ लाख गंगा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी और विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की।
सरकारी सूत्रों के अनुसार फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र में पौष पूर्णिमा से माघ पूर्णिमा एक माह तक गंगा पांचाल घाट पर लगने वाले मेला रामनगरिया में करीव वीस हजार साधु संत एवं गंगा श्रद्धालु स्त्री ,पुरुष एवं बच्चों द्वारा कल्पवास किया गया।
यह भी देखें : आरओ-एआरओ और पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक के विरोध में जुलूस
आज यहां माघ पूर्णिमा मेला रामनगरिया के अंतिम दिन कल्पवासियों के साथ ही आसपास के जनपदों में मैनपुरी हरदोई शाहजहांपुर आदि क्षेत्रों से विभिन्न गंगा घाटों पर आए करीब डेढ़ लाख गंगा श्रद्धालुओं ने, श्रृंगी रामपुर घाट, ढाई घाट, रानी घाट, बरगदिया घाट, कचहरी घाट, आदि घाटों पर आज तड़के से ही गंगा में आस्था की डुबकी लगना शुरू किया गया जो शाम तक चला। गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे का घोष करते हुए गंगा स्नान किया तथा तटवर्ती एवं शहर समीपवर्ती मंदिरों में विभिन्न देवी देवताओं पर गंगाजलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई।
यह भी देखें : कर्तव्यकाल में विकसित भारत निर्माण में देगा होगा सभी योगदान: सीतारमण
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूरे एक माह माघ पूर्णिमा तक गंगा पांचाल घाट पर लगने वाले मेला रामनगरिया के कल्पवासियों द्वारा स्नान करके आज से अपने-अपने घरों का जाना शुरू हो गया। जिलाधिकारी बीके सिंह के निर्देश पर मेला रामनगरिया में, गंगा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिये, तिराहो चौराहो तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई। गंगा स्नान के दौरान कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।