Home विश्व आज के ही दिन 1825 में भाप से चलने वाला पहला जहाज ‘इंटरप्राइज’ पहुंचा था कोलकाता

आज के ही दिन 1825 में भाप से चलने वाला पहला जहाज ‘इंटरप्राइज’ पहुंचा था कोलकाता

by
आज के ही दिन 1825 में भाप से चलने वाला पहला जहाज 'इंटरप्राइज' पहुंचा था कोलकाता
आज के ही दिन 1825 में भाप से चलने वाला पहला जहाज ‘इंटरप्राइज’ पहुंचा था कोलकाता

भारत और विश्व के इतिहास में 07 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है:-

वर्ष 1825 में भाप से चलने वाला पहला जहाज ‘इंटरप्राइज’ कोलकाता पहुंचा।

देश में पहली बार 1856 में आधिकारिक रूप से ‘हिंदू विधवा’ का विवाह कराया गया।

जापानी विमानों ने 1941 में हवाई स्थित पर्ल हार्बर में अमेरिकी बेड़े पर हमला किया, जिसमें 2043 लोगों की मौत हो गई। 1944 में जनरल रादेस्कू ने रोमानिया में सरकार का गठन किया।

यह भी देखें : जापानी हवाई जहाज ने कोलकाता पर बम गिराया, पहली बार कोलकाता पर दिन में हमला हुआ

अमेरिका ने 1972 में चंद्रमा के लिये अपने अभियान के तहत अपोलो 17 का प्रक्षेपण किया।

मैड्रिड एयरपोर्ट पर 1983 में दो जेट विमानों के आपस में टकराने से 93 की मौत।

भारत ने संचार उपग्रह इनसेट-2सी का प्रक्षेपण 1995 में किया।

अर्मेनिया में 6.9 तीव्रता वाले भूकंप से 1988 में 25 हजार लोगों की मौत, लाखों बेघर।

2007 – यूरोप की कोलम्बर प्रयोगशाल को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचाने वाली अटलांटिस की बहुप्रतीक्षित उड़ान तकनीकी कारणों से स्थगित।

भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने 2008 में जापान टूर का ख़िताब जीता।

यह भी देखें : मात्र 19 साल की उम्र में स्वतंत्रता के लिए फांसी पर चढ़ने वाले खुदीराम बोस की आज है जयंती,भोपाल गैस हादसे में मारे गए थे 3000 लोग

You may also like

Leave a Comment