Home » औरैया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों ने नवाचारी मॉडलों से दिमाग की बत्ती जलाई

औरैया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों ने नवाचारी मॉडलों से दिमाग की बत्ती जलाई

by
औरैया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों ने नवाचारी मॉडलों से दिमाग की बत्ती जलाई

मंडल स्तर के लिए 155 मॉडल में चुने गए 15 मॉडल

औरैया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उप्र,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब औरैया द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़ी धूम धाम से पीबीआरपी एकेडमी दिबियापुर में मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्श्रीवास्तव, सदस्य सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक ने दीप प्रज्ज्वलित कर सर सीवी रमन की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर किया । जिला समन्वयक मनीष कुमार ने बताया कि जिला विज्ञान क्लब का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा कर नवाचार को बढ़ावा देना है ।

यह भी देखें : अमन चैन का पैगाम लेकर पदयात्रा पर ग्वालियर शहर से निकले युवा औरैया पहुंचे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव जिलाधिकारी औरैया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में हतोत्साहित करने वाले नकारात्मक लोगों की भरमार है परंतु लगातार संघर्ष और प्रयास से किसी भी सफलता को प्राप्त किया जा सकता है । ज्ञान और विज्ञान को एक दूसरे का पूरक बताते हुए उन्होंने कहा कि भावगत ज्ञान को तर्कसंगत ढंग से लोगों तक पहुंचाने की विधि ही विज्ञान है । बच्चों में जोश भरते उन्होंने कहा कि आपको लोग जाने तो आपको लाखों में एक बनना होगा । पढ़ो, बढ़ो और जग जीत लो । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बाबरपुर निवासी अनिवेश चतुर्वेदी आईआईटी धनबाद ने बच्चों को कहा कि वह स्टार्टअप चला रहे है और 27 बार फेल होकर 28वी बार मे ग्रांट प्राप्त कर 15 लोगों को रोजगार प्रदान रहें है । बच्चों को नवाचार कर रोजगार से जोड़ने को प्रोत्साहित किया ।

यह भी देखें : स्टेशन व ट्रेनों में चोरी करने वाली गैंगस्टर मां बेटी गिरफ्तार

कार्यक्रम का समापन विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सेंट जोसेफ दिबियापुर के छात्र उत्पल को प्रथम पुरस्कार स्वरूप नगद 3000 रुपए, पीबीआरपी एकेडमी दिबियापुर के छात्र अनिरुद्ध को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 2000 रुपए व गैल डी ए वी के छात्र आर्यन को तृतीय पुरस्कार स्वरूप 1000 रुपए व इंजीनियरिंग के छात्र राजकीय पॉलीटेक्निक हैदरपुर निखिल सिंह रुपए 3000 व प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, पौधा देकर सम्मानित किया । कुल 155 मॉडल में आकृति, अखिनेंद्र सिंह, सुब्रत, नवनीत, सूर्य प्रताप, शिवा, मयंक, आयुषी, प्रिंस, कुणाल, हृषिका के कुल 15 मॉडल मंडल स्तर के लिए चुने गए । निर्णायक के रूप हर्ष बर्धन अग्रवाल, अविनाश मिश्रा, सुनीता शर्मा, अभिषेक रहे । कार्यक्रम में मोहित सिंह, पीके मिश्रा, कमलेश पांडेय, गिरीश चंद्र त्रिपाठी, संपूर्णानंद, पूनम पोरवाल, यदुनाथ सिंह, प्रीति आदि रहे ।

यह भी देखें : पत्नी मायके से नहीं आई तो युवक घर आकर फांसी पर झूल गया

कार्यक्रम के समापन में पीबीआरपी के प्रधानाचार्य सौरभ कश्यप ने आभार व्यक्त किया । उधर पीबीआरपी अकैडमी जसवंतपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्लोबल विज्ञान क्लब के अध्यक्ष बृजेश दीक्षित ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्लोबल माइंड विज्ञान क्लब की अध्यक्ष अंजलि ढाका मैम उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक संतोष पांडे और बृजेश दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। समस्त छात्र छात्राओं को विज्ञान संबंधी कई प्रयोगात्मक दृश्य दिखाए गए जिनसे उनके अंदर किसी भी प्रकार का अंधविश्वास न रहे।

यह भी देखें : औरैया पुलिस ने 19 किलो 450 ग्राम अफीम के अवशेष के साथ एक को दबोचा

ब्रजेश दीक्षित ने विद्यार्थियों को प्रकाश के सभी नियम और न्यूटन के सभी नियमों का प्रायोगिक ज्ञान दिया की कैसे अपने सामान्य जीवन में हो रही प्रत्येक घटना आपको विज्ञान समझने के लिए प्रेरित करती है। अंजली ढाका मैम द्वारा एक विद्यार्थी के सर पर आग जलाते हुए चाय बनाकर दिखाई , जलते हुए आग के गोले को खा कर दिखाया और यह बताने का प्रयास किया कि समाज के भोले-भाले लोग विभिन्न प्रकार के ढोंग औरचमत्कारिक दिखावे में आकर अपने आप को परेशान करते हैं। उपरोक्त सभी कार्यों के बाद एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया |

जिसमे सिर्फ आज के प्रयोगों से संबंधित प्रश्न ही रखे गए थे। इस प्रश्नोत्तरी की विजेता रहते हुए कक्षा 9 की छात्रा मोहिनी गुर्जर ने युवा वैज्ञानिक पुरस्कार जीता, वहीं द्वितीय और तृतीय स्थान कक्षा 11 के विद्यार्थियों अभय कठेरिया और विनय राजावत ने प्राप्त किया। इन सभी को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय प्रबंधक दिनेश पांडे ने दैनिक जीवन में वैज्ञानिक सोच को जाग्रत करने को आवश्यक बताते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा अन्य कार्यक्रमों* द्वारा प्रांगण में उपस्थित समस्त शिक्षक विद्यार्थी और अभिभावकों का मन मोह लिया। संचालन भौतिक विज्ञान विभाग में कार्यरत शरद दुबे ने किया।प्रधानाचार्य विनीत त्रिपाठी ने मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News