कंचौसी(औरैया)। ब्लाक भाग्यनगर के कंचौसी गांव में डेंगू का मरीज मिलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग दिबियापुर की टीम ने कैम्प लगाकर बुखार पीड़ितों की जांच की जाँच में किसी भी ग्रामीण को डेंगू की पुष्टि नहीं हुई।शनिवार को कंचौसी गांव में गौरव कुमार के नेतृत्व में कैम्प लगाकर मरीजों की जांच कर दवा दी गई।ग्रामीणों ने दिबियापुर सी एच सी अधीक्षक को फोन पर सूचना दी थी। कि गाँव में एक मरीज को डेंगू के लक्षण समझ मे दिख रहे
यह भी देखें: कृत्रिम उपकरण के लिए 230 लोगों ने कराया पंजीकरण
हैं।पचास सैय्या अस्पताल दिबियापुर से मौके पर पहुची टीम में गौरव कुमार,फार्मशिष्ट, सौरभ कुमार, एलटी महेश कुमार,नागेंद्र कुमार, जी डी चौधरी ने जाँच की जिससे किसी भी ग्रामीण को डेंगू की पुष्टि नहीं हुई। वहीं पूरे मोहल्ले में 28 लोगों की डेंगू जाँच की गयी। और लगभग 60 लोगोँ दवा वितरण की गयी।टीम ने ग्रामीणों को बताया कूलर ,कमरे के कोने आदि की साफ सफाई रखे, नालियों को साफ रखें जिससे मच्छर एकत्रित ना हो सके।