तेजस ख़बर

13 अगस्त को इटावा सांसद के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकलेगी, सांसद ने की तैयारी बैठक

13 अगस्त को इटावा सांसद के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकलेगी, सांसद ने की तैयारी बैठक

औरैया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व इटावा सांसद डॉक्टर राम शंकर कठेरिया ने आगामी 13 अगस्त को होने वाली विशाल तिरंगा यात्रा को लेकर औरैया व दिबियापुर में बीजेपी पदाधिकारियो,कार्यकर्ताओ के साथ तैयारी बैठक की। जिसमे सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया ने बताया कि 13 अगस्त को इटावा के नुमाइश पण्डाल से विशाल तिरंगा यात्रा निकलेगी जिसमे 1 हजार से अधिक कारें व करीब 10 हजार पार्टी कार्यकर्ता शामिल होकर इस विशाल तिरंगा यात्रा को सफल बनाएंगे। उन्होने बताया कि इटावा के नुमाइश पण्डाल से निकली ये तिरंगा यात्रा, भरथना, बकेवर होते हुए अजीतमल टोल प्लाजा , औरैया मंडी होते हुए कानपुर देहात के सिकंदरा में बने सूर्या होटल पर खत्म होंगी।

यह भी देखें : वाहन चेकिंग में 08 वाहन सीज, 05 लाख का जुर्माना

तिरंगा यात्रा के समापन स्थल सिकंदरा के सूर्या होटल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे व कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था की गयी है। *सांसद ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम के 1 घर से मिट्टी का एक कलश जायेगा और इसी तरह जिले कि हर विधानसभा से कलस एकत्रित होकर मंडल में जायेंगे और मंडल से प्रदेश में और सभी प्रदेशों से एकत्रित हुए कलश देश कि राजधानी दिल्ली के लिए जायेंगे। सांसद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष का अविस्वास प्रस्ताव हवा में उड़ गया दरअसल विपक्ष में आपस में ही कोई विश्वास नहीं है और उनमे आपस में अविश्वास हो गया है ।

यह भी देखें : भदोही : हत्या मामले में दोषियों को 10 -10 साल का आजीवन कारावास

उन्होंने कहा कि 2024 में विपक्ष कहीं भी किसी भी भूमिका में नहीं दिख रहा है और 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार बनेगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा सहित जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे, जिला महामंत्री कौशल राजपूत,धीरेंद्र सिंह गौर, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान,ललिता दिवाकर,चन्द्रकांति मिश्रा,कमलेश अवस्थी,गिरीश तिवारी,कन्हैया लाल गुप्ता,अवधेश शुक्ला,प्रेम गुप्ता, शैलेंद्र राजपूत,पुष्पेंद्र कठेरिया,अमित तिवारी रवि,अंकुर तिवारी ,कन्हैया पांडेय ,मनीष गुप्ता,अभिनंदन राठौर आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version