तेजस ख़बर

वाहन चेकिंग में 08 वाहन सीज, 05 लाख का जुर्माना

वाहन चेकिंग में 08 वाहन सीज, 05 लाख का जुर्माना

वाहन चेकिंग में 08 वाहन सीज, 05 लाख का जुर्माना

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में आज सघन वाहन चेकिंग अभियान में 05 लाख 43 रूपये का जुर्माना किए जाने के साथ ही 05 स्कूली समेत 8 अवैध संचालित वाहनों को सीज किया गया। यह जानकारी शुक्रवार को सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत एवं यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की संयुक्त सघन वाहन चेकिंग टीम ने आज विभिन्न मार्गों पर ,चलने वाले अवैध अनियमित,वाहनों की धरपकड़ का,विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी देखें : किसान की समस्या को लेकर भाकियू में निकाली ट्रैक्टर रैली

इस अभियान के दौरान चेकिंग में, पांच स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहन के प्रपत्रों में अनियमितताए पाए जाने पर इन्हें सीज कर कायमगंज कोतवाली में खड़ा कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि यहां पकड़े गए, स्कूली वाहनों में एक स्कूली बस का तो कोई भी प्रपत्र वैध नहीं पाया गया और उस पर 8 लाख का टैक्स भी बकाया था। इसके साथ ही तीन अन्य संचालित वाहनों को भी अनियमितताओं में पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आज सघन वाहन चेकिंग अभियान में, पकड़े गए सभी वाहनों को सीज किया गया तथा 5लाख43हजार रुपए का जुर्माना किया गया। इस चेकिंग अभियान के बाद क्षेत्र में अवैध वाहन संचालकों में अफरा तफरी मच गई।

Exit mobile version