Site icon Tejas khabar

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में आज किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयां का निवासी बालक राम ( 80) साइकिल से ,अपने किसी काम से ग्राम गांधी के लिए जा रहा था। वह जब थाना क्षेत्र के बरेली – इटावा हाईवे मार्ग पर ग्राम निविया के समीप जा रहा था।

यह भी देखें : भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में मदर टॉडलर एक्टिविटी व प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

तभी तेज रफ्तार वाले किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहां सरकारी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने, मृतक के शबका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए ,जिला अस्पताल फतेहगढ़ भेज दिया है।

Exit mobile version