Site icon Tejas khabar

भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में मदर टॉडलर एक्टिविटी व प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में मदर टॉडलर एक्टिविटी व प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में मदर टॉडलर एक्टिविटी व प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

औरैया। फफूँद नगर के दिबियापुर रोड स्थित भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में मदर टॉडलर एक्टिविटी व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों एवं उनकी माताओं ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत माताओं के स्वागत द्वारा की गई, तत्पश्चात माताओं एवं बच्चों के लिए प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी माताओं ने अपने बच्चों के लिए प्रतियोगिता के माध्यम से मुकुट बनाने में भाग लिया और सभी माताओं ने अपने बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के मुकुट बनाए।

यह भी देखें : लोकसभा चुनाव: यूपी में पहले चरण में 58.14 फीसदी मतदान

तत्पश्चात खेलकूद का आयोजन किया गया सभी माताओं एवं बच्चों के लिए पानी भरो खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जीतने वाली माताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य विवेक स्टीफन द्वारा सभी उपस्थित माताओं को अपने संदेश में बताया गया की मदर टॉडलर गतिविधि एक समग्र कार्यक्रम है, यह आनंद में पालन पोषण विकसित करने और अपने बच्चों की संज्ञानात्मक विकास में सक्रिय और जागरूक भूमिका निभाने के लिए उनकी सभी प्रतियोगिता ,भावना, बुद्धि और अंतर ज्ञान को रचनात्मक रूप से विकसित करके माता-पिता की भूमिका को फिर से परिभाषित करने में मदद करता है। के जी अध्यापिका निशा गुप्ता ,शालिनी दुबे व प्रज्ञा दीक्षित का भरपूर सहयोग रहा।

Exit mobile version