Home » तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग की हुई मौत

तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग की हुई मौत

by
तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग की हुई मौत

लोगों ने दौड़ाया तो ऑटो छोड़कर फरार हुआ चालक, तलाश में जुटी पुलिस

दिबियापुर (औरैया)। नगर के औरैया रोड पर भेड़ चराकर गांव ले जा रहे बुजुर्ग को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के लोग दौड़े लेकिन तब तक चालक ऑटो छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग को सीएचसी ले गई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते परिजन भी आ गए। सेहुद गांव निवासी 60 वर्षीय कल्लू कठेरिया पुत्र वंशलाल बीते कई साल से भेड़ पालन कर रहा था। गुरुवार को सुबह वह भेड़ चराने निकला था। दोपहर को वह वापिस भे लेकर गांव जा रहा था।

यह भी देखें : संपत्ति विवाद में सौतेले भाई ने सर्राफा व्यापारी को मारी गोली

जैसे ही वह सेहुद मंदिर के निकट पीआरपी अकादमी स्कूल के पास पहुंचा था तभी औरैया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। हादसा इतना तेज था की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के लोग दौड़े तो चालक ऑटो छोड़कर भाग निकला। पुलिस बुजुर्ग को सीएचसी ले गई तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अविवाहित था। सूचना पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गए। चौकी इंचार्ज पूजा सोलंकी ने आटो को कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ा करा दिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के भाई छोटेलाल ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News