Site icon Tejas khabar

पानी भरे गड्ढे में गिरने से वृद्ध किसान की मौत

पानी भरे गड्ढे में गिरने से वृद्ध किसान की मौत

पानी भरे गड्ढे में गिरने से वृद्ध किसान की मौत

फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में एक वृद्ध किसान अपने खेतों पर गया था । उसके खेतो के पास से मिट्टी उठा लेने से वहां गहरा गड्ढा हो गया जिसमे पानी भर गया । वृद्ध किसान किसी तरह से पानी भरे गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों के देखने पर पुलिस को सूचना दी गई । घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी 64 वर्षीय रामेश्वर दयाल सोमवार को अपने खेतों पर गया था । उसके खेतो के पास में किसी ने मिट्टी उठाई जिससे वहां गहरा गड्ढा हो गया जिसमे पानी भर गया था ।

यह भी देखें : ट्रक का एक्सल टूटने से लगा जाम

वृद्ध किसान उस पानी भरे गड्ढे में किसी तरह से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई । पास में खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों के देखने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक घटी घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गड्ढा खुदा था जिसमें पानी भरा हुआ था । किसी तरह वृद्ध किसान उसमे गिर गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version