Site icon Tejas khabar

ट्रक का एक्सल टूटने से लगा जाम

ट्रक का एक्सल टूटने से लगा जाम

ट्रक का एक्सल टूटने से लगा जाम

कंचौसी। कस्बा से औरैया जाने वाले खस्ताहाल मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढों में अक्सर ओवरलोड वाहन फंसकर आवागमन में बाधा उत्पन्न करते हैं। ऐसी ही स्थिति रविवार को रेलवे क्रासिंग पर बनी। जब एक ट्रक का एक्सल टूट जाने से दो किमी लंबा जाम लग गया।
कस्बा से औरैया मार्ग पर स्थिति बेहद गंभीर हो रही है। पांच दिन पहले भी इसी जगह ट्रक का एक्सल टूटा था। रविवार सुबह नौ बजे ट्रक का एक्सल टूटने से सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। देखते ही देखते यह जाम लंबा हो गया।

यह भी देखें : दो बूथों पर नहीं बैठे बीएलओ,बूथों पर रहा सन्नाटा

राहगीर समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। वाहन सवार व राहगीर पूरे दिन जाम में फंसे हुए थे। चौकी पुलिस ने काफी मशक्कत करते हुए स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया। देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। कस्बा वासियों ने जिला प्रशासन से खस्ताहाल सड़क पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन बंद करने की मांग की है। जिससे कि उन्हें आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिल सके।

Exit mobile version