Site icon Tejas khabar

भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए दिलवाई शपथ

भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए दिलवाई शपथ

भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए दिलवाई शपथ

औरैया। शहर के प्रतिष्ठित बी.बी.एस. स्मृति विद्यापीठ में भ्रष्टाचार उन्मूलन सप्ताह के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को भ्रष्टाचार में साथ न देने की शपथ दिलाई गयी। बच्चों को समझाया गया कि अपने जीवन में हमेशा देश की उन्नति व समाज के उत्थान के लिए ही कार्य करना। समाज में व्याप्त भृष्टाचार चाहे वह आर्थिक हो या सामाजिक, सभी का हमेशा विरोध करना।

यह भी देखें : एंटी करप्शन की कानपुर टीम नें रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ दबोचा

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के चेयरमेन गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य उस देश के बच्चों के हांथ मे होता है। इसलिए हम हमेशा अपने विद्यार्थियों को एक व्यवस्थित व अनुशासित नागरिक बनाने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। प्रधानाचार्य रमणीक कौर ने कहा कि यदि देश की प्रगति में प्रचलित कोई नीति बाधक बन रही है तो सबसे अच्छा तरीका है कि उस नीति के लाभ व हानि देश के बच्चों को समझाकर उचित राह पर चलना सिखा दो तो समय आने पर वह हानिकारक नीति अपने आप चलन से बाहर हो जायेगी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र व कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version