Site icon Tejas khabar

एंटी करप्शन की कानपुर टीम नें रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ दबोचा

एंटी करप्शन की कानपुर टीम नें रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ दबोचा

एंटी करप्शन की कानपुर टीम नें रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ दबोचा

फर्रुखाबाद | फर्रुखाबाद एंटी करप्शन की कानपुर टीम नें रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथों से दबोच लिया टीम लेखपाल को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है लेखपाल नरेश कुमार एंटी करप्शन की टीम जिले के थाना कादरी गेट लाकर मुकदमा दर्ज करवाने के लिये पहुची कानपुर से एंटी करप्शन की 18 सदस्यीय टीम ने लेखपाल को जैसे ही पकड़ा जिसके बाद कायमगंज तहसील में हड़कंप मच गया जिसके बाद टीम कायमगंज से फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र के थाना कादरी गेट लेकर आ गयी |

यह भी देखें : अजीतमल पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

जनपद हरदोई के मूल निवासी नरेश कुमार हाल में भोलेपुर के पीतल नगला में रह रहे है नरेश कुमार की तहसील कायमगंज के मेरापुर के गाँव कुरार क्षेत्र में लेखपाल के पद पर चार माह से तैंनाती थी ग्राम गणेशपुर निवासी नेत्रपाल यादव नें जिलाधिकारी से अपनी चकरोड पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था| जिसकी जाँच लेखपाल नरेश कुमार के पास पंहुची तो लेखपाल नें शिकायत कर्ता नेत्रपाल से सम्पर्क किया और 20 हजार रूपये रिश्वत लेकर ही पैमाइश करनें की शर्त रखी जिस पर नेत्रपाल नें हामी भर दी और लेखपाल को सबक सीखनें के लिए एंटी करप्शन की टीम से सम्पर्क किया टीम के इशारे पर लेखपाल को कायमगंज के एक रेस्टोरेंट में पैसे देनें के लिए बुलाया गया |

यह भी देखें : नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में गिनाई भाजपा सरकार की नीतियां

जहां एंटी करप्शन नें अपना जाल बिछा दिया नेत्रपाल नें लेखपाल को 10 हजार रूपये जैसे ही दिये तो उसी समय एंटी करप्शन टीम नें उसे दबोच लिया टीम लेखपाल को दबोच कर थाना कादरी गेट ले आयी जहाँ उससे पूंछतांछ चल रही है जिले में बड़े पैमाने पर लेखपाल पैसे बसूली को लेकर कई बार वीडियो भी बायरल हो चुके है लेकिन जिला प्रशासन लेखपालों पर कोई बड़ी कार्यबाही न करने के चलते हालात दिन व दिन खराव होते चले गये लेकिन आखिर कर एंटी करप्शन टीम की इस कार्यबाही से लेखपालों और रिश्वतखोर कर्मियों पर लगाम लगने आसार नजर आ रहे

Exit mobile version