- परियोजना प्रमुख ने गिनाई एनटीपीसी की उपलब्धियां
- औरैया एनटीपीसी में 20 मेगा वाट और क्षमता बढ़ाने की कवायद
दिबियापुर। एनटीपीसी दिबियापुर ने सोलर प्लांट में सूबे का पहला फ्लोटिंग सोलर यानी तालाब के ऊपर तैरने वाला सोलर प्लांट लगाकर एक नया कीर्तिमान बनाया है। अब एनटीपीसी फ्लोटिंग सोलर में 20 मेगावाट की क्षमता बढ़ा कर 60 मेगावाट की क्षमता करने जा रहा है। जिसमें 30 मेगावाट ग्राउंड सोलर व 30 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर होगा। बिजली उत्पादन के साथ ही एनटीपीसी में पिछले 23 वर्षों से सुरक्षा क्षेत्र में दुर्घटना मुक्त वर्ष का लक्ष्य भी प्राप्त किया है।
यह भी देखें : दिल्ली से अपने गांव आए युवक की नहाते समय नहर में डूबकर मौत
एनटीपीसी परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक यशवीर सिंह अहलावत ने बताया कि 15 सितंबर 2022 को 20 मेगावाट की फ्लोटिंग सफलता पूर्वक कमिशनिंग के पश्चात एनटीपीसी ने 40 मेगावाट तक का विद्युत निर्यात जारी है। अब एनटीपीसी 20 मेगावाट सोलर से उत्पादन और बढ़ाने जा रही है। जिसमें 10 मेगावाट की ग्राउंड सोलर व 10 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर शामिल होगी।एनटीपीसी में बिजली उत्पादन के साथ ही कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं। सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह भी निष्ठा से किया है। 2022 तक परियोजना में 30 हजार तथा वर्तमान में अब तक 5 हजार पेड़ भी लगाए जा चुके हैं। परियोजना में गांव के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाओं को कार्यान्वित किया है।
यह भी देखें : औरैया के बीहड़ क्षेत्र में रेप के बाद कक्षा चार में पढ़ने वाली मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या, हत्यारा रेपिस्ट गिरफ्तार
जागृति महिला मंडल अध्यक्ष सरोज अहलावत के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की संस्कृति का आगाज सर्जन मेला सफलता पूर्वक सम्पन्न रहा। बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत छात्राओं को उनके हुनर में और अधिक निखार लाने एवं उन्हें विभिन्न कलाओं में निपुण बनाये जाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह भी देखें : अलीगढ़ में पीएसी में तैनात गासीपुर के लाल की बाइक अनियंत्रित होकर गङ्ढे में गिरी घटना स्थल पर हुई मौत
बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया इसके साथ ही एनटीपीसी ने परियोजना के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ब्यूटीशियन कोर्स सिलाई परीक्षण गांव में हैंड पम्प व जरूरत मंद बच्चों को ड्रेस वितरण का कार्य किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत जालौन जिला एवं कानपुर देहात के प्राथमिक विद्यालय में लगभग 82 शौचालय का निर्माण किया गया। मुख्य प्रबंधक ने बताया कि एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता मार्च 2023 में बढ़कर 71 हजार 294 मेगावाट हो गई है। 2032 तक एनटीपीसी में कुल 132 गीगावाट का लक्ष्य रखा गया है।