सहार (औरैया)। औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जलालपुर में एक 20 वर्षीय नवयुवक नहर में नहाते समय डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार रविंद्र तिवारी मूल रूप से क्षेत्र के गांव जलालपुर के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में वे दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में कार्य करते थे। उनका बेटा लालू भी अपने माता पिता के साथ दिल्ली में ही रहता था । अभी लालू अपने गांव जलालपुर में अपने चाचा मुनुआं तिवारी के यहां आया था ।
यह भी देखें : औरैया में शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे तो पति ने लगाई फांसी,परिवार में मचा कोहराम
दोपहर 2 बजे के करीब अनेसों पुल के पास वह नहर में नहाने उतर गया, नहर में इस समय ज्यादा पानी नहीं है। लेकिन फिर भी पुल के पास काफी गहराई है, जहां नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। पास में ही दुकान रखे अखिलेश शुक्ला और मलखान कठेरिया ने उसे डूबता देख नहर से निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे बेला थानाध्यक्ष सुधीर भरद्वाज ने आनन-फानन लालू को सीएचसी सहार पर भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
यह भी देखें : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द, प्रदर्शकारी कांग्रेस नेता हिरासत में
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवारी जनों को सूचना दे दी गई है ,शव का पंचनामा भरकर भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचौली भेज दिया गया है।गांव वालों के मुताबिक नहर टूटी होने के बावजूद पुल के किनारे काफी गहरी है। नहाते समय गहराई में जाने पर लालू डूबने लगा। रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर जब तक उस पर पड़ती तब तक देर हो चुकी थी।