एनटीपीसी औरैया की ओर से बुधवार को जिला प्रशासन को कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में अपना योगदान दिया है।कलेक्ट्रेट काकोर पहुंचे एनटीपीसी के अधिकारियों ने अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान को दो थर्मल स्केनर, 140 वायरस ट्रांसपोर्टेशन मीडियम वीटीएम सौंपी। इसके अलावा एनटीपीसी प्रबंधन ने जिला प्रशासन के माध्यम से सैनिटाइजर, मास्क , खाद्यान्न सामग्री का वितरण भी जरूरतमंदो के बीच कराया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इससे कोरोने के खिलाफ बचाव कार्यों को और रफ्तार मिलेगी।
कोरोना के खिलाफ जंग में एनटीपीसी ने दिया योगदान
592
previous post