औरैया। गेंहू की सरकारी खरीद में प्रगति लाने हेतु अब शासन के निर्देशानुसार मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेंहू की खरीद की जाएगी। क्रय केन्द्र प्रभारी ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं एवं ग्राम प्रधानों से वार्ता की जाएगी तथा जिस ग्राम में ट्रक लोड गेंहू क्रय की संभावना हो वहां मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से पंचायत भवन में गेहूं क्रय किया जाएगा तथा वहीं से क्रय गेंहू भारतीय खाद्य निगम डिपों पर प्रेषित कर दिया जाएगा। मोबाइल क्रय केन्द्र का संचालन करने वाली टीम गांव के सार्वजनिक स्थल व पंचायत भवन पर उचित दर विक्रेता की दुकान पर गेहूं क्रय सम्पादित करेगी।
यह भी देखें : आग की चपेट में आई किराने की दुकान, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने काबू पाया
इस हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी क्रय केन्द्र प्रभारी ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं एवं ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में विभिन्न गांवों में चौपाल आयोजित कर कृषकों को गेंहू विक्रय के संबंध में जानकारी दी जा रही है। अभी तक लगभग 25 गांव में चौपाल आयोजित हो चुकी हैं ।
यह भी देखें : समाजसेवियों ने औरैया में 48 टन कचरा यमुना नदी में जाने से रोका
इन नंबरों पर संपर्क कर सकते किसान
कृषक बंधु निम्न हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर गेहूं की उपलब्धता की सूचना दे सकते हैं, जिसके आधार पर संबंधित कय केन्द्र प्रभारी द्वारा गेंहू कय किया जाएगा। दूरभाष न० कलेक्ट्रेट औरैया- 05683-249660/ 249661, दूरभाष न० जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय 05683-249668 उपरोक्त के अतिरिक्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी के मोवाइंल न०- 7839564991 तथा संबंधित क्षेत्र के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी एवं विपणन निरीक्षक से भी संपर्क किया जा सकता है। अभी तक 13 कय केन्द्रों पर 58.25 मी0टन की खरीद हुई है। यह जानकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी औरैया सुधांशु शेखर चौबे ने दी।