Home » नोडल अधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर किया वृक्षारोपण

नोडल अधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर किया वृक्षारोपण

by
नोडल अधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर किया वृक्षारोपण

औरैया । शनिवार को जनपद के सीआईएसएफ गेल, चिचौली 100शैय्या, खरका, पचदेवरा, जाजपुर, अजीतमल सबस्टेशन, खानपुर वनब्लाक एवं भाऊपुर में जनपद के नोडल अधिकारी (वृक्षारोपण) डाॅ बलकार सिंह सचिव, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग शासन/प्रबंध निदेशक उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) लखनऊ ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी ने कहा कि आज यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम ब्रह्द स्तर पर पूरे जनपद में आयोजित किया जा रहा है ।प्रदेश में 35 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य है जिसके तहत जनपद में 47 लाख 42 हजार 956 वृक्ष लगाने का लक्ष्य है । जिसमें आज 40 लाख 04 हजार 888, तथा 15 अगस्त को अवशेष 07 लाख 38 हजार 68 का वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद किसी भी स्थिति में वृक्षारोपण में पीछे नहीं रहना चाहिए।

यह भी देखें : रेन ऑफ द कैच कार्यक्रम में वृक्षारोपण एवं लेखन का कार्यक्रम हुआ

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार इनका भी ध्यान रखना और जब तक यह बड़ा न हो जाए तब तक यह नष्ट नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा आपने देखा होगा कि कोविड काल में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। उन्होंने कहा कि एक बृक्ष कितना ऑक्सीजन देता है यह आप सब को ज्ञात नहीं है। कहा कि भविष्य में ऑक्सीजन कम न हो इसलिए आप लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और अपने आसपास के लोगों को भी इस पौध रोपण के इस महाअभियान में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करें । वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला वनाधिकारी इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News