दिबियापुर(औरैया)। ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। सौरभ बाबू आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग/ जनपद नोडल अधिकारी ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान अभियान के तहत एनटीपीसी परिसर में सीआईएसएफ के जवानों द्वारा की गयी साफ-सफाई का जायजा लिया। तथा दिबियापुर स्थित गल्ला मंडी के स्थापित बाजरा क्रय केंद्र का जायजा लेते हुए डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि कृषकों द्वारा मंडी में ले जाने वाले बाजरा को बिना किसी विलम्ब के क्रय किया जाये और निर्धारित मूल्य का नियमानुसार ससमय भुगतान सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की अधिक से अधिक कृषकों को अवगत कराये की उनकी बाजरा की उत्पादित फसल को क्रय किए जाने के लिए सरकार द्वारा धान व गेहूं क्रय केंद्र की तरह बाजरा क्रय केंद्र खोले गये हैं |
यह भी देखें : सपा प्रतिनिधिमंडल रविवार को सुल्तानपुर जाएगा
जहां कृषक बन्धु अपना बाजरा निर्धारित मूल्य पर विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र पर आने वाले कृषकों को आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया काराये। उन्होंने अछल्दा नगर पंचायत स्थित पक्का तालाब का निरीक्षण करते हुए कहा कि इसे और आकर्षक बनाये। कोठीपुर स्थित अन्नपूर्णा स्टोर (उचित दर विक्रेता) का भी निरीक्षण करने के उपरांत ग्राम पंचायत बूढ़ादाना एवं सोधेमऊ में नवनिर्मित कूड़ा निस्तारण संयंत्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस संयंत्रों के संचालन से जनपद में कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम, ग्राम प्रधान बूढ़ादाना मोहित सिंह सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।